Home > Crime > उलीडीह में न्यू सुभाष कॉलोनी में एक घर से लैपटाप चोरी

उलीडीह में न्यू सुभाष कॉलोनी में एक घर से लैपटाप चोरी

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर ‌: उलीडीह थाना अंतर्गत न्यू सुभाष कॉलोनी निवासी रौनक कुमार के मकान से लैपटॉप चोरी हो गया है। बताते हैं कि रौनक के कमरे का दरवाजा खुला छूट गया था. इस वजह से चोर आसानी से घर में घुस गए और लैपटॉप लेकर निकल भागे।

इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के नजरिया उर्दू मध्य विद्यालय से किताब चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 51 किताबें बरामद

रौनक ने बताया कि उसने 24 नवंबर को देर रात तक लैपटॉप पर काम किया. इस बीच कब वह सो गया उसे पता ही नहीं चला. दूसरे दिन 25 नवंबर की सुबह 5 बजे जब उसकी आंख खुली तब देखा की टेबुल पर रखा लैपटॉप गायब है। दरवाजा भी खुला हुआ था।

इसे भी पढ़ेंपटना में एयरटेल ने शुरू कर दी 5जी सर्विस

घटना के 3 दिनों के बाद 27 नवंबर को रौनक ने पुलिस थाने में जाकर लिखित शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

You may also like
Jamshesdpur: उलीडीह के शंकोसाईं रोड नंबर 5 में एक घर में काम करने के दौरान मिस्त्री को लगा करंट, हो गई मौत
उलीडीह के राजेंद्र नगर में हुए मनोज हत्याकांड में परिजन पहुंचे एसएसपी ऑफिस, नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग
उलीडीह के राजेंद्र नगर में मनोज हत्याकांड में 4 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज, पुलिस ने शुरू की तफ्तीश
जमशेदपुर: उलीडीह में एक घर पर फायरिंग कर बाइक तोड़ने वाले बदमाशों को अब तक नहीं गिरफ्तार कर सकी पुलिस, मंगलवार की देर रात हुई फायरिंग, घटनास्थल से बरामद हुआ खोखा

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!