न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : उलीडीह थाना अंतर्गत न्यू सुभाष कॉलोनी निवासी रौनक कुमार के मकान से लैपटॉप चोरी हो गया है। बताते हैं कि रौनक के कमरे का दरवाजा खुला छूट गया था. इस वजह से चोर आसानी से घर में घुस गए और लैपटॉप लेकर निकल भागे।
इसे भी पढ़ें – मानगो थाना क्षेत्र के नजरिया उर्दू मध्य विद्यालय से किताब चोरी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल, 51 किताबें बरामद
रौनक ने बताया कि उसने 24 नवंबर को देर रात तक लैपटॉप पर काम किया. इस बीच कब वह सो गया उसे पता ही नहीं चला. दूसरे दिन 25 नवंबर की सुबह 5 बजे जब उसकी आंख खुली तब देखा की टेबुल पर रखा लैपटॉप गायब है। दरवाजा भी खुला हुआ था।
इसे भी पढ़ें –पटना में एयरटेल ने शुरू कर दी 5जी सर्विस
घटना के 3 दिनों के बाद 27 नवंबर को रौनक ने पुलिस थाने में जाकर लिखित शिकायत की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Pingback : साकची स्थित बसंत टॉकीज में राजेंद्र ज्वेलर्स में अंगूठी की चोरी, पुलिस ने आरोपी दंपति को हिरासत म