जमशेदपुर : सड़क चौड़ीकरण में जमीन अधिग्रहण के मामले में मुआवजा नहीं मिलने पर भदोडीह के ग्रामीणों ने मंगलवार को साकची में डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन किया। बोड़ाम प्रखंड में भादोडीह से माधवपुर बंगाल सीमा तक सड़क का निर्माण कराया गया था। सड़क का निर्माण केके बिल्डर ने कराया था। ग्रामीणों का आरोप है कि इस सड़क में लगभग 500 ग्रामीणों की जमीन अधिग्रहण कर ली गई है। लेकिन किसी को मुआवजा नहीं मिला। ग्रामीण मुआवजे के लिए कभी सीओ तो कभी बीडीओ तो कभी साकची में डीसी ऑफिस के चक्कर लगा रहे हैं। ग्रामीणों की मांग है कि उन्हें जल्द मुआवजा दिया जाए। ग्रामीणों ने डीसी को एक मांग पत्र सौंपा और मामले की जांच करने के बाद जल्द सभी को मुआवजा देने की मांग की। भाजपा नेता विमल बैठा ने चेतावनी दी है कि अगर ग्रामीणों की मांग नहीं मानी गई तो भाजपा बड़ा आंदोलन करेगी।
Jamshedpur : भादोडीह से माधवपुर बंगाल सीमा तक बोड़ाम में सड़क चौड़ीकरण में गई लगभग 500 ग्रामीणों की जमीन, JAMSHEDPUR news, Jharkhand News, Land of about 500 farmers lost in road widening in Bodam from Bhadodih to Madhavpur Bengal border, Newsbee news, protest at DC office for not getting compensation, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, मानगो समाचार, मुआवजा नहीं मिलने पर डीसी ऑफिस पर प्रदर्शन