जमशेदपुर: शांति नगर में जमीन कारोबारी राकी कालिंदी और उसके पांच साल के बेटे को बदमाशों ने शुक्रवार की देर रात गोली मार दी। पुलिस ने दोनों घायल पिता पुत्र को जमशेदपुर में बिष्टुपुर के टीएमएच में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताते हैं कि राकी कालिंदी अपने 5 वर्षी बेटे को घूमने निकला था। तभी शुक्रवार की देर रात उस पर फायरिंग की गई।
Adityapur : जमीन कारोबारी और उसके बेटे को आदित्यपुर में मारी गई गोली, Adityapur News, admitted to TMH in Bistupur, Jamshedpur crime News, Jharkhand News, Land dealer and his son shot in Adityapur, Newsbee news, Tatanagar News, आदित्यपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर अपराध समाचार, जमशेदपुर समाचार, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बताते हैं कि राकी कालिंदी अपने 5 वर्षी बेटे को घूमने निकला था।।, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, बिष्टुपुर के टीएमएच में भर्ती