Home > Crime > Jamshedpur- छत की ढलाई करने जा रहे मजदूरों की गाड़ी आटो से टकरा कर उरमाल के पास पलटी, 26 मजदूर घायल, नौ घायल गंभीर

Jamshedpur- छत की ढलाई करने जा रहे मजदूरों की गाड़ी आटो से टकरा कर उरमाल के पास पलटी, 26 मजदूर घायल, नौ घायल गंभीर

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : सरायकेला खरसावां जिले के चांडिल के पालगांव में छत की ढलाई करने जा रहे मजदूरों की गाड़ी मंगलवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। गाड़ी उरमाल गांव के पास आटो से टकरा कर पलट गई है। यह सड़क हादसा ईचागढ़ थाना क्षेत्र के उरमाल गांव के पास हुआ। इस सड़क हादसे में 26 मजदूर घायल हुए हैं। सभी घायल मजदूरों को चांडिल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नौ मजदूरों की हालत गंभीर है। चांडिल के अस्पताल से डॉक्टरों ने इन नौ मजदूरों रिहाई तंवर, विष्णु तंवर, विमल तंवर आदि को इलाज के लिए जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया है। इन गंभीर मजदूरों को 108 नंबर एंबुलेंस एमजीएम अस्पताल लाया गया। यहां इमरजेंसी में उनका इलाज चल रहा है। प्रभात ने बताया कि उनके चचेरे भाई ने घटनास्थल से उन्हें फोन किया। उन लोगों का एक्सीडेंट हो गया है। इस पर वह लोग मौके पर पहुंचे। सभी घायल मौजूद टीकर गांव के रहने वाले हैं। बताते हैं कि टाटा 407 तेजी से जा रही थी। तभी उसके बगल में एक ऑटो भी चलने लगा। ऑटो और टाटा 407 के ड्राइवर रेस करने लगे। इसी दौरान टाटा 407 ऑटो से टकरा गया और सड़क पर पलट गया।

You may also like
Dhalbhoomgarh : धलभूमगढ़ में नेशनल हाईवे पर पुनसा में वाशिंग सेंटर के पास ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
कदमा में जयप्रभा कांप्लेक्स के सामने हाईवा ने एक व्यक्ति को कुचला, हालत गंभीर

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!