न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिष्टुपुर के राम मंदिर के पास होटल सिद्धार्थ के दूसरे तल्ले से गिरकर एक मजदूर राजू सिंह सरदार की मौत हो गई है। राजू सिंह सरदार की उम्र 33 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद सहकर्मियों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया था। जहां से उसे एमजीएम अस्पताल ले जाने की सलाह दी गई। एमजीएम अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही राजू ने दम तोड़ दिया था। परिजन होटल प्रबंधन से 10 लाख रुपए के मुआवजे की मांग कर रहे हैं। घटना बुधवार की बताई जा रही है। गुरुवार को परिजनों ने होटल पहुंचकर प्रबंधक से मुआवजा की मांग की। बताते हैं कि राजू सिंह सरदार पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिले के बलरामपुर का रहने वाला था। वह होटल में पुट्टी लगाने का काम कर रहा था। तभी हादसे में गिरने से उसकी मौत हो गई। राजू की दो बेटियां और एक पत्नी है। घटना के संबंध में सहकर्मियों ने बताया कि होटल सिद्धार्थ में जीर्णोद्धार का काम चल रहा है। राजू सीढ़ी के पास दूसरी मंजिल पर काम कर रहा था। सीढी के किनारे रेलिंग नहीं थी। अचानक वह सीढ़ी से गिर गया और उसकी मौत हो गई। उसे सेफ्टी उपकरण भी पहनने को नहीं दिया गया था।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Labourer died from falling second floor in Hotel sidhdharth Bistupur, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, परिजन कर रहे मुआवजे की मांग, बिष्टुपुर के राम मंदिर के पास होटल सिद्धार्थ के दूसरे तल्ले से गिरकर मजदूर की मौत