न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : बिरसा नगर थाना क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन अपार्टमेंट की पांचवीं मंजिल से गिरकर पलामू के रहने वाले एक मजदूर की मौत हो गई है। मजदूर का नाम रंजीत कुमार गुप्ता है। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने इस मामले में अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है। फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना का काम केईडब्ल्यू कंस्ट्रक्शन लिमिटेड करा रहा है। बताते हैं कि रंजीत बिना सेफ्टी के पांचवें तल्ले पर काम कर रहा था और गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गया। उसको फौरन टीएमएच ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई। परिजन घटनास्थल पर पहुंचे और मजदूरों से पूछताछ की कि रंजीत गुप्ता की मौत कैसे हुई है। मजदूरों ने बताया इसके बाद परिजनों ने कहा कि यह अस्वाभाविक मौत का मामला नहीं है। बल्कि दुर्घटना है। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रधानमंत्री आवास योजना में काम कर रहे मजदूर ठेका कंपनी से नाराज हैं। उनका कहना है कि ठेका कंपनी मजदूरों का ख्याल नहीं रख रही है। उन्हें सीट बेल्ट समेत अन्य सुरक्षा के उपकरण नहीं दिए जा रहे हैं। शनिवार को पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें– इमाम हजरत अली का जन्म दिवस रविवार को, शहर में आयोजित होगी महफिल
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Laborer dies after falling from fifth floor of Pradhan Mantri Awas Yojana apartment under construction in Birsa Nagar, News Bee news, police engaged in investigation, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जांच में जुटी पुलिस, बिरसा नगर में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास योजना के अपार्टमेंट के पांचवें तले से गिरकर मजदूर की मौत