जमशेदपुर : परसुडीह थाना क्षेत्र के कीताडीह की रहने वाली एक युवती के साथ दो युवकों ने रेप किया है। यह युवती अपने प्रेमी के साथ कहीं जा रही थी। तभी दो युवक वहां पहुंचे और उसके प्रेमी को मारपीट कर भगा दिया। इसके बाद युवती ने विरोध किया तो उसके साथ भी मारपीट की गई। युवती को आलू गोदाम ले जाया गया। यहां उसके साथ रेप किया गया। युवती घर लौटी तो अपने परिजनों को सारी घटना बताई। इसके बाद माता-पिता युवती को लेकर परसुडीह थाना पहुंचे। युवती के माता-पिता का कहना है कि पुलिस ने उनकी शिकायत सुनी और आरोपियों को बुलाया। लेकिन पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया। पुलिस आगे की कार्रवाई नहीं कर रही है। इस पर गुरुवार को परिजन एसएसपी ऑफिस पहुंचे और एसएसपी से मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की गुहार लगाई है। परिजनों का कहना है कि आरोपियों के रिश्तेदार उन्हें धमकी दे रहे हैं कि अगर इस मामले में ज्यादा दौड़ धूप की तो जान से हाथ धोना पड़ेगा। इससे परिजन डरे हुए हैं।