सोशल मीडिया पर वीडियो डालकर जिला पंचायत सदस्य के पति ने प्रशासन पर लगाया आरोप
सरकार के दबाव में कार्रवाई का प्रशासन पर लग रहा आरोप
इमरान हैदर रिजवी, कौशांबी : उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशांबी में जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर की कुर्सी खतरे में आते ही प्रशासन सक्रिय हो गया है। आरोप है कि सरकार के दबाव में प्रशासन जिला पंचायत अध्यक्ष भाजपाई कल्पना सोनकर की कुर्सी बचाने में जुट गया है। कल्पना सोनकर के खिलाफ विरोध का झंडा बुलंद करने वाले जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि सदस्यों पर दबाव बनाने के लिए जिला प्रशासन ने कल्पना सोनकर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर हुए हस्ताक्षर के मिलान की प्रक्रिया से पहले ही जिला पंचायत सदस्य श्यामा के घर नोटिस भेज दी है। यह नोटिस श्यामा के पति जितेंद्र कुमार के नाम पर है। कल्पना सोनकर के विरोधी खेमे के जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि नोटिस में अतिक्रमण को लेकर जितेंद्र कुमार पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है।
3 दिन के अंदर घर तोड़ने का निर्देश
नोटिस में कहा गया है कि जिला पंचायत सदस्य श्यामा का घर सरकारी जमीन पर है। इसे 3 दिन के अंदर हटाने को कहा गया है। जिला पंचायत सदस्य श्यामा के पति जितेंद्र कुमार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि जब भी भाजपा नेताओं की कुर्सी खतरे में आती है। तब प्रशासन को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई याद आती है।
कोर्ट जाएंगे जिला पंचायत सदस्य के पति
उनका आरोप है कि उन पर दबाव बनाया जा रहा है। जितेंद्र कुमार का कहना है कि वह इस मामले में कोर्ट जाएंगे। उन्होंने बताया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के समय भी इसी तरह का नोटिस उन्हें देकर माहौल कल्पना सोनकर के पक्ष में बनाया गया था। चुनाव खत्म होने के बाद नोटिस के बारे में किसी को याद भी नहीं था।
2 वोट से जीती थी कल्पना सोनकर
कौशांबी जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव 4 जुलाई साल 2021 को हुआ था। बीजेपी की अध्यक्ष पद की उम्मीदवार कल्पना सोनकर ने सपा की विजमा दिवाकर को 2 वोटों से हराया था।
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Kaushambi administration give notice to anti Kalpana Jila panchayat member for encroachment, News Bee news, कौशांबी : जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी बचाने में जुटा प्रशासन, जमशेदपुर न्यूज़, विरोधी सदस्य को दी गई मकान गिराने की नोटिस