जमशेदपुर : मानगो के जाकिर नगर स्थित मदीना गार्डन मैरिज हॉल में मंगलवार को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया। इस मिलन समारोह में आजाद समाज पार्टी काशीराम की झारखंड प्रदेश की कार्यकारिणी की घोषणा की गई। इसमें जमशेदपुर के काशिफ रजा सिद्दीकी को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया। रांची के मधुसूदन कुमार पार्टी के प्रदेश मुख्य महासचिव बनाए गए हैं। इस कार्यक्रम में बोलते हुए आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष काशिफ रजा ने कहा कि अब हम बहुजन समाज के लोगों को दूसरी पार्टियों में गुलामी करने की जरूरत नहीं है। अब सभी को आजाद समाज पार्टी कांशीराम को मजबूत बनाना है और बिरसा मुंडा की धरती पर अगला लोकसभा और विधानसभा चुनाव भी लड़ना है। इस मिलन समारोह में उत्पल विश्वास, आकाश मुखी, मेघराय वास्के, नसीम शाह, मुमताज अहमद, साकेत पासवान, सिराजुद्दीन खान, प्रवीण कुमार, नईम खान आदि मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें – साकची में डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की राजस्व वसूली की समीक्षा, माप तौल के निरीक्षक के गैरहाजिर रहने पर शोकाज
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand News, Kashif Raja Siddiqui became the state president of Azad Samaj Party (Kanshi Ram), meeting held in Zakir Nagar, News Bee news, काशिफ राजा सिद्दीकी बने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रदेश अध्यक्ष, जमशेदपुर न्यूज़, जाकिर नगर में हुआ मिलन समारोह