न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कमलपुर थाने में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सोमवार को सेवानिवृत्त चौकीदारों को सम्मानित किया गया। उन्हें विदाई दी गई। सेवानिवृत्त चौकीदार सुफल महतो, किष्टो सहिस और महावीर तंतुबाई को माला पहनाकर और शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इसके पहले कमलपुर थाने में थाना प्रभारी विजय सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और तिरंगे को सलामी दी।
ремонт телефонов