जमशेदपुर : कदमा की रहने वाली महिला लक्ष्मी गुरुवार को अपनी बेटी का इलाज कराने एमजीएम अस्पताल गई थी। वह बेटी के बेड के पास पर पर्स रख कर शौच के लिए गई थी। तभी वापस लौटी तो देखा उसका पर्स गायब है। पर्स में ₹6000 नकद, आधार कार्ड और क्रेडिट कार्ड था। इसकी शिकायत करने पर होमगार्ड के जवान महिला से ही बहस करने लगे और महिला को ही खरी खोटी सुनाने लगे। इस पर वहां आसपास मरीज के परिजन जुट गए और मरीजों के परिजनों का कहना है कि एमजीएम अस्पताल में सुरक्षा की क्या व्यवस्था है। तीमारदारों को ही होमगार्ड के जवान परेशान कर रहे हैं। जबकि यह होमगार्ड के जवान मरीज और तीमारदार की सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं।
इसे भी पढ़ें – एमजीएम थाना क्षेत्र के पोखारी के पास स्वर्ण रेखा नदी में नहाने के क्रम में डूबने से किशोर की मौत
argued with home guards, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, Kadma's woman went to MGM hospital for treatment of her daughter, News Bee news, thieves stole purse, अपनी बेटी का इलाज कराने एमजीएम अस्पताल गई कदमा की महिला का चोरों ने उड़ाया पर्स, होमगार्डों से हुई बहस
Pingback : काशीडीह गांव में बीकेबीएमसी समिति ने आयोजित की दो दिवसीय फुटबाल प्रतियोगिता, विधायक मंगल कालिंद
Pingback : मानगो थाना क्षेत्र के आजाद बस्ती रोड नंबर 1 की युवती से एक युवक ने खुद को मुस्लिम बता कर की शादी, अब