न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कदमा थाना पुलिस ने चोरी की एक घटना का खुलासा करने के लिए गुरुवार की रात कई स्थानों पर दबिश दी है। पुलिस ने बदमाशों को उठाया है और उनसे पूछताछ के आधार पर धतकीडीह में एक ज्वेलर्स के यहां छापामारी कर ज्वेलर्स को हिरासत में लिया है।
कदमा थाना पुलिस ज्वेलर्स को उठाकर ले गई है। सूत्र बताते हैं कि ज्वेलर्स ने चोरी का सोना खरीदा है। सोने के गहने की कीमत 7 लाख रुपए के आसपास बताई जा रही है। जबकि ज्वेलर्स ने इसे बदमाशों से एक लाख रुपए में खरीदा था। पुलिस ज्वेलर्स से पूछताछ कर रही है।