जमशेदपुर : जुबली पार्क 3 दिसंबर को सुबह 9:00 बजे तक बंद रहेगा। टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी है। टाटा स्टील यूआईएसएल के अधिकारियों ने बताया की 3 दिसंबर को जमशेदपुर में एक्सएलआरआई एक दौड़ का आयोजन कर रहा है। इसी को लेकर जुबली पार्क को बंद रखा गया है। ताकि, दौड़ में किसी भी तरह की खलल नहीं पड़े। गौरतलब है कि जुबली पार्क में लोग टहलने आते हैं। यही नहीं जिन लोगों को साकची से सोनारी जाना होता है। वह जुबली पार्क होकर निकलते हैं। यह शॉर्टकट रास्ता है। इसलिए, जुबली पार्क बंद होने से ऐसे लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ेगा।