Home > Crime > Jubilee Park Accident : वैगनआर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, कंफ्यूजन में पुलिस

Jubilee Park Accident : वैगनआर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड की मौत, कंफ्यूजन में पुलिस

Jamshedpur: बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के जुबली पार्क (Jubilee Park Accident) में मंगलवार को एक तेज रफ्तार वैगन आर की टक्कर से सिक्योरिटी गार्ड राजू प्रसाद की मौत हो गई। राजू प्रसाद की उम्र 43 वर्ष बताई जा रही है। वह सिदगोड़ा थाना क्षेत्र के बागुन नगर का रहने वाला था।
राजू प्रसाद सर्किट हाउस एरिया के एक पार्क में सुरक्षा कर्मी के तौर पर तैनात था। वह साइकिल से अपनी ड्यूटी पर जा रहा था। तभी जुबली पार्क (Jubilee Park Accident) में तेज रफ्तार वैगन आर ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। बताते हैं कि घटनास्थल पर ही राजू प्रसाद ने दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। शव को एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के चार बच्चे हैं। परिवार में वही कमाने वाला था।

इसे भी पढ़ें – Hazrat Ali : दुनिया भर में मनाया जा रहा इमाम हजरत अली अलैहिस्सलाम की विलादत का जश्न

Jubilee Park Accident में मामले को दबाने की हुई कोशिश 

परिवार सदमे में है कि अब बच्चों का क्या होगा। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि वैगन आर का नंबर यूपी 45 बीएस 6 563 है।

Jubilee Park Accident के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस

Jubilee Park Accident के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए ले जाती पुलिस

लेकिन, पुलिस का कहना है कि यह नंबर सही नहीं है। परिजन नंबर नहीं देख पाए हैं। पुलिस का कहना है कि वह सीसीटीवी फुटेज और अन्य तरीकों से दुर्घटना को अंजाम देने वाले वाहन की तलाश कर रहे हैं। जल्द ही वाहन चालक को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस सीसीटीवी फुटेज देख रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हादसे को अंजाम देने वाले वाहन का पता लगा लिया जाएगा। गौरतलब है कि पहले घटना को यह कह कर दबाने की कोशिश की गई थी कि सिक्योरिटी गार्ड की मौत ठंड लगने से हुई है। मगर बाद में जांच में पता चला कि यह एक दुर्घटना का मामला है।

You may also like
Jamshedpur Crime : साकची की महिला देबिका दास से 30 लाख रुपए ठग कर पति पर हो गया फरार +VDO
Jamshedpur Theft : लौहनगरी में चोरी की घटनाएं अंजाम दे रहे थे ओडिशा, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के बदमाश, दबोचे गए +VDO
Jamshedpur Combing Operation: कार की तलाशी लेती पुलिस
Jamshedpur Combing Operation : पुलिस ने लौहनगरी में कांबिंग आपरेशन चला रात भर में 41 बदमाश दबोचे
Ranchi Wine Smuggling : रेलवे स्टेशन पर पकड़ा गया शराब तस्कर
Ranchi Wine Smuggling: रांची रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ ने अवैध शराब के साथ दो लोगों को किया गिरफ्तार

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!