न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जेएनएसी ने शहर में नक्शा विचलन कर बनाई जा रही इमारतों के खिलाफ कार्रवाई का अभियान बुधवार को भी जारी रखा। बुधवार को भालूबासा में होल्डिंग संख्या 224 पर 6 मंजिला भवन में सीलिंग की कार्रवाई की है। इसकी तीसरी मंजिल को सील किया गया है। इसी तरह काशीडीह में होल्डिंग संख्या 403 पर निर्माणाधीन भवन की तीसरी मंजिल को सील कर दिया है। यह भवन चार मंजिला था। बुधवार को हुई ये कार्रवाई जेएनएसी के नगर प्रबंधक सोनल सिंह और जॉय गुड़िया की देखरेख निर्देश में हुई।
इसे भी पढ़ें –सोनारी के दोमुहानी में 18 फरवरी को होगा नागा साधुओं का शाही स्नान, गंगा आरती करने वाराणसी से आएगी टीम
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, JNAC sealed two buildings being constructed by deviating map in Bhalubasa and Kashidih, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जेएनएसी ने भालूबासा और काशीडीह में नक्शा विचलन कर बनाए जा रहे दो भवनों को किया सील