न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झामुमो की मानगो समिति ने झामुमो के मानगो समिति के अध्यक्ष फतेह चंद चुरू के नेतृत्व में सोमवार को मानगो नगर निगम के कार्यालय पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद मानगो नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी सुरेश यादव को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि मानगो का नाम बदलकर उलीहातु किया जाए। कोरोना काल के दौरान विकास के जो अधूरे काम थे उनको पूरा किया जाए। नाली जो टूट गई है। उनकी रिपेयरिंग कराई जाए। कुटकुट डूंगरी चर्च के सामने कमला लकड़ा के घर तक 200 मीटर लंबी नाली का निर्माण किया जाए। रौनक अली के घर से रिंकी खान के घर तक साढ़े 400 मीटर लंबी नाली का निर्माण किया जाए। इसी तरह विभिन्न इलाकों में नाली निर्माण और नाली की मरम्मत कराने की मांग की गई है। रोड नंबर 16 माधवबाग के पीछे डस्टबिन की मांग की गई है। गोकुल नगर में पानी की टंकी का निर्माण कराने की मांग और चापाकल की मरम्मत की मांग की गई है। झारखंड कॉलोनी में रोड लाइट की मरम्मत की मांग की गई है। साथ ही गोकुल नगर और बालिगुमा में नदी में चेक डैम बनाने की मांग है। ज्ञापन देने वालों में झामुमो के शेख बदरुद्दीन बाबर खान समेत अन्य झामुमो नेता मौजूद थे।
इसे भी पढ़ें –साकची के आम बागान में सजा बकरीद का बाजार, ₹10000 से लेकर ₹70000 तक में बिके बकरे
demanding to change the name of Mango to Ulihatu, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, JMM's Mango committee protested in Mango Municipal Corporation and handed over memorandum to the executive officer, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़