जमशेदपुर : चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर साकची में झामुमो नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुशी जताई है। झामुमो नेताओं का कहना है कि चंपई सोरेन अनुभवी हैं और वहऔ अच्छा काम करेंगे। शनिवार को झामुमो नेताओं ने साकची में पुराना कोर्ट के सामने स्थित झामुमो कार्यालय में यह प्रेस कॉन्फ्रेंस की है। झामुमो के नेता मोहन कर्मकार ने कहा कि चंपई सोरेन अनुभवी हैं। वह कई मंत्रालय में काम कर चुके हैं। झामुमो के साथ स्थापना काल से ही जुड़े हुए हैं। वह गरीबों के लिए अच्छा काम करेंगे और प्रदेश का विकास करेंगे।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: चंपई सोरेन के मुख्यमंत्री बनने पर साकची में झामुमो नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जताई खुशी, Jharkhand News, JMM leaders held a press conference in Sakchi and expressed happiness over Champai Soren becoming the Chief Minister, Newsbee news, said that the CM will do a good job., जमशेदपुर समाचार, झारखंड राजनीति समाचार, झारखंड समाचार, बोले अच्छा काम करेंगे सीएम+ वीडियो