न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता का कथित वीडियो चैट आने के बाद कांग्रेस, भाजपा और भारतीय जनतंत्र युवा मोर्चा के नेता एक-दूसरे पर कीचड़ उछालने में जुट गए हैं। इसमें महिला को निशाना बनाया जा रहा है। झामुमो नेता बाबर खान ने कहा है कि इन दिनों राजनीतिक स्तर काफी गिर चुका है, जो लोग कभी नारी सशक्तिकरण की बात करते थे। वही नारी की इज्जत को नीलाम करने में लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि लोगों ने महिलाओं को राजनीति का मुद्दा बना दिया है और महिला पर कीचड़ उछाल रहे हैं। झामुमो नेता बाबर खान ने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता पर जो आरोप लगाया गया है उसकी जांच हो रही है। उसके सत्यापन का इंतजार करना होगा। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री लगातार वर्तमान मंत्री पर हमले बोल रहे हैं। इस पर विराम लगना चाहिए। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों के नेताओं से कहा कि नारी का सम्मान करें और किसी की बेटी, पत्नी, बहू और मां की इज्जत तार-तार करने से बचें। बाबर खान ने कहा कि नारी के रूप में मां देवी का रूप है। इसलिए, उसके लिए दिल में सम्मान का भाव रखा जाना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- जुगसलाई के सुरती चौक पर टेंपो पार्क करने के विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट, 11 लोग हुए घायल
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, Jharkhand News, JMM leader Babar Khan said that the level of politics should not drop so much, News Bee news, why politicians are busy in auctioning the respect of women, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, झामुमो नेता बाबर खान बोले राजनीति का स्तर इतना ना गिराएं, नारी की इज्जत नीलाम करने में क्यों जुटे हैं सियासतदां
Pingback : दलमा में होगी सफारी टूरिज्म व्यवस्था, 90 लाख की लागत से खरीदे गए छह वाहन - News Bee