जमशेदपुर : बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील जियोलॉजिकल पार्क में पांच बाहरी लोगों की भर्ती की गई है। ऐसा झामुमो का आरोप है। झामुमो नेताओं ने बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस जाकर डीसी मंजूनाथ भजन्त्री को ज्ञापन सौंपा है। मांग की गई है कि यह नियुक्ति रद्द की जाए और उसकी जगह स्थानीय निवासी को नियुक्ति दी जाए। झामुमो नेता दल गोविंद लोहरा का कहना है कि राज्य सरकार का स्पष्ट आदेश है कि प्राइवेट संस्थानों में 75 प्रतिशत क्षेत्रीय लोगों की नियुक्ति होगी। लेकिन, टाटा स्टील जियोलॉजिकल पार्क प्रबंधन ने इसकी अवहेलना की है।
"JMM leader angry over recruitment of five outsiders in Tata Steel Geological Park located in Bishtupur, In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, JAMSHEDPUR news, Jharkhand, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, बिष्टुपुर स्थित टाटा स्टील जियोलॉजिकल पार्क में पांच बाहरी लोगों की भर्ती करने पर नाराज हुए झमुमो नेता