जमशेदपुर : आदित्यपुर में झारखंड का पहला श्री ओमकार बाबा जी महाराज का मंदिर बनकर तैयार हो गया है। यह मंदिर आदित्यपुर में एमआईजी 2 में आरआइटी थाना के पास निर्मित किया गया है। इस मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम 24 जनवरी को एमआईजी 2 स्थित आश्रम में होगा। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी शुरू कर दी गई है।
मंगलवार को श्री ओमकार बाबा जी महाराज की मूर्ति को स्नान कराने के लिए विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस कलश यात्रा में बाबा के भक्त शामिल हुए। इस मंदिर में योगी राज श्यामाचरण लाहिरी, पंचानंद भट्टाचार्य, योगी नीताई चरण बंदोपाध्याय, योगीराज रंगनाथ तिवारी आदि महाराज कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे। मंगलवार को निकाली गई कलश यात्रा में अरुण पांडे के अलावा आचार्य श्री राम त्रिपाठी, अध्यक्ष गोकुलानंद मिश्रा, तारकेश्वर पाठक, एम निराला सिंह, मदन मिश्रा, ददन मिश्रा, उषा सिंह, पुष्पा राय आदि मौजूद रहे।