न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में जेएसए लीग प्रीमियर डिवीजन में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने जमशेदपुर बॉयज क्लब को 2-1 से हरा दिया। पहले हाफ के 9वें मिनट में बिजय कुमार हेम्ब्रम और 35वें मिनट में अजय हेम्ब्रम के गोल झारखंड एससी के लिए जीत हासिल करने के लिए काफी साबित हुए। जमशेदपुर बॉयज क्लब ने 60वें मिनट में मोहन मार्डी के माध्यम से एक सांत्वना गोल किया। ए डिवीजन के ग्रुप ए मैच में विजन एपेक्स एफसी ने टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक मनोरंजक मुकाबले में रियल इंडिया फाउंडेशन स्पोर्टिंग क्लब के साथ 1-1 से ड्रा खेला। न्यू बॉयज क्लब ने ए डिवीजन के ग्रुप बी में बहरा दिसोम फुटबॉल क्लब के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया। इस मुकाबले के साथ जेएसए लीग में एक और रोमांचक दिन का अंत हुआ, जहां आर्मरी ग्राउंड में न्यू बॉयज क्लब ने 4-1 से जीत हासिल की। जेएसए लीग 16 जुलाई को जारी रहेगी, जिसमें जमशेदपुर के अलग अलग वेन्यू पर निम्नलिखित मैच देखने को मिलेंगे।
प्रीमियर डिवीजन
टाटा स्टील बनाम सेर्सा (दोपहर 3.30 बजे – जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स)
जमशेदपुर एफसी रिजर्व्स बनाम पंडित रगुनाथ मुर्मू क्लब (दोपहर 3.30 बजे – सुमंत मूलगांवकर स्टेडियम)
ए डिवीजन (ग्रुप बी)
आदिवासी विकास एवं कल्याण संघ बनाम झारखंड बयार (दोपहर 3.30 बजे – टिनप्लेट स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स)
ए डिवीजन (ग्रुप ए)
अर्बन सर्विसेज बनाम छोटानागपुर एफसी (दोपहर 3:30 बजे – आर्मरी ग्राउंड)
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand News, Jharkhand Sporting Club beat Jamshedpur Boys Club 2-1 at JRD Tata Sports Complex, News Bee news, एमजीएम में भर्ती, जमशेदपुर न्यूज़, जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में झारखंड स्पोर्टिंग क्लब ने जमशेदपुर बॉयज क्लब को 2-1 से हराया
Pingback : जमशेदपुर पहुंचे झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष मंजूर अरंसाई, जुगसला