न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड गैर सरकारी विद्यालय संघ ने मानगो के राजस्थान भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन कर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला कुमारी बरेलिया का अभिनंदन किया। इस मौके पर झारखंड के गैर सरकारी विद्यालय संघ के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद ताहिर हुसैन ने अभिनंदन पत्र पढ़कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को भेंट किया। इस मौके पर उनके साथ शिव प्रकाश शर्मा, उदय शंकर पाठक, मिथिलेश श्रीवास्तव और डॉक्टर अफरोज शकील भी थे। सभी ने शाल और उपहार भेंट कर जिला शिक्षा पदाधिकारी को सम्मानित किया। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने उच्च विद्यालयों और महाविद्यालयों की समीक्षा की और प्राचार्य से कहा कि अनुदान से संबंधित दस्तावेज 15 सितंबर से पहले ही कार्यालय में जमा कर दें। जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि अच्छा प्रदर्शन करने वाले उच्च विद्यालय और महाविद्यालयों को वह हमेशा सहयोग करेंगे और इन्हें पुरस्कृत करेंगे। कार्यक्रम में संघ के कोल्हान अध्यक्ष डॉ शकील ने धन्यवाद ज्ञापन किया। मंच का संचालन सुनीता मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम में अर्जुन शर्मा, उदय शंकर पाठक, अमर सिंह, रफत आरा, अवनी दत्ता, शमी अहमद समेत विद्यालय और महाविद्यालयों के प्राचार्य व प्रतिनिधि शामिल हुए।