न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन को पीएम 15 सूत्री कार्यक्रम का सदस्य बनाया गया है। इसकी जानकारी मिलते ही जमशेदपुर में झामुमो नेताओं में खुशी फैल गई। साकची स्थित संपर्क कार्यालय में पीएम 15 सूत्रीय कार्यक्रम के सदस्य बनाए गए। शेख बदरुद्दीन के सम्मान में शनिवार को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें झामुमो नेताओं ने शेख बदरुद्दीन को गुलदस्ता भेंट कर उन्हें सम्मानित किया।
यह भी पढें – मस्जिद अल्लाह का घर है, अतिक्रमित जमीन पर नहीं बनती : सरफराज हुसैन
इस मौके पर झामुमो के वरिष्ठ नेता प्रमोद लाल, निर्मल भट्टाचार्जी, सरफराज हुसैन, अरुण प्रसाद उपाध्याय, शैलेंद्र मैथी, फैयाज खान, समद अंसारी, कालू गोराई, राज लकड़ा, प्रीतम, अजीत आदि मौजूद थे। गौरतलब है कि झामुमो के वरिष्ठ नेता शेख बदरुद्दीन जमशेदपुर में काफी सम्मान है। वह झामुमो के काफी पुराने नेता हैं। पार्टी ने उन्हें पीएम 15 सूत्री कार्यक्रम का सदस्य बनाकर उनका कद ऊंचा कर दिया है।
Pingback : नए साल पर हर तरफ हर सुबह उल्लास का समां, सैलानियों से गुलजार हुए पिकनिक स्पॉट्स – News Bee