न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल अमर सिंह को हटाने की मांग जोर पकड़ रही है। झारखंड छात्र मोर्चा ने को ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल अमर सिंह को हटाने की मांग को लेकर मंगलवार को साकची स्थित कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में ताला जड़ दिया। ताला जड़ने के बाद झारखंड छात्र मोर्चा के सदस्य मोर्चा के जिला अध्यक्ष कृष्णा कुमार कामत के नेतृत्व में शाखा कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए। उनकी मांग है कि कोऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि प्रिंसिपल को हटाए जाने तक तालाबंदी जारी रहेगी। कृष्णा कुमार कामत ने बताया कि कॉपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अमर सिंह ने एससी एसटी छात्र के लिए प्रस्तावित छात्रावास को कॉलेज से हटाकर विवादित जगह पर कर दिया। जिससे अभी तक छात्रावास का निर्माण शुरू नहीं हो पा रहा है। जबकि, को ऑपरेटिव कॉलेज में काफी जमीन है। वह चाहते तो कोऑपरेटिव कॉलेज में छात्रावास बन जाता। कृष्णा कुमार कामत ने कहा कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वह कुलपति के चेंबर में भी ताला लगाने का काम करेंगे।
यह भी पढें- रिफ्यूजी कॉलोनी गुरुद्वारा के प्रेसिडेंट हरमिंदर सिंह मिंदी ने उठाई सीजीपीसी का चुनाव रद्द करने की मांग, डीसी ऑफिस में प्रदर्शन
In Jamshedpur Jharkhand, jamshedpur, Jamshedpur Jharkhand, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, Jharkhand, Jharkhand Chhatra Morcha lockout in branch office of Kolhan University demanding removal of principal of cooperative college, Jharkhand News, एमजीएम में भर्ती, ऑपरेटिव कॉलेज के प्रिंसिपल को हटाने की मांग को, जमशेदपुर न्यूज़, लेकर झारखंड छात्र मोर्चा ने कोल्हान विश्वविद्यालय के शाखा कार्यालय में की तालाबंदी