Home > Jamshedpur > धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा के रहने वाले झारखंड आंदोलनकारी आत्मदाह करने पहुंचे डीसी ऑफिस, पुलिस ने लिया हिरासत में +वीडियो

धालभूमगढ़ के कोकपाड़ा के रहने वाले झारखंड आंदोलनकारी आत्मदाह करने पहुंचे डीसी ऑफिस, पुलिस ने लिया हिरासत में +वीडियो

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : धालभूमगढ़ प्रखंड के कोकपाड़ा के रहने वाले झारखंड आंदोलनकारी अजीत कुमार साव को बिष्टुपुर पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अजीत कुमार साव सोमवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस आत्मदाह करने पहुंचे थे। उन्होंने आत्मदाह करने का ऐलान पहले ही कर दिया था। उन्होंने पत्रकारों को बताया था कि वह सोमवार को डीसी ऑफिस में अपने ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करेंगे। इस वजह से पहले से ही पुलिस प्रशासन अलर्ट था। अजीत कुमार साव जब आत्मदाह करने पहुंचे तो पहले कार्यपालक दंडाधिकारी सुमित प्रकाश उन्हें समझाने के लिए उनके पास गए। काफी मनाया गया। लेकिन अजीत कुमार साव आत्मदाह करने पर अडिग रहे। उनका कहना था कि उनकी बात नहीं सुनी जा रही है। सरकार गूंगी बहरी हो गई है। इसलिए वह आत्मदाह करेंगे। अजीत कुमार साव के आत्मदाह का इरादा नहीं त्यागने पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और उन्हें थाने ले गई है। उनसे पूछताछ की जा रही है। अजीत कुमार साव ने बताया कि धालभूमगढ़ प्रखंड में कई घपले घोटाले हुए हैं। करोड़ों रुपए के भ्रष्टाचार का आरोप है। आरटीआई के जरिए उन्होंने यह सूचना एकत्र की और कार्रवाई की मांग की। लेकिन, जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद वह धालभूमगढ़ में आमरण अनशन पर बैठे तो प्रशासन ने उन्हें जांच का आश्वासन दिया और अनशन से उठा दिया। लेकिन कोई जांच नहीं हुई। इस पर उन्होंने डीसी विजया जाधव से मामले की शिकायत की। अजीत कुमार साव ने बताया कि विजया जाधव ने आश्वासन दिया कि शपथ पत्र पर शिकायत करो। कार्रवाई होगी। उन्होंने शपथ पत्र पर सारी शिकायत की। इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं हुई। तभी उन्होंने आत्मदाह करने का फैसला किया।

इसे भी पढ़ें- मेडिकल सपोर्ट स्कीम के नाम पर कर्मचारियों के इच्छा के विरुद्ध वेतन से हो रही कटौती, टेल्को वर्कर्स यूनियन के पदाधिकारियों ने टाटा मोटर्स के प्लांट हेड को लिखा पत्र

You may also like
Jamshedpur Court: जमशेदपुर न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता का लंबी बीमारी के बाद निधन, कार्य से विरत रहे अधिवक्ता
Tusu Fare : बिष्टुपुर में 21 जनवरी को लगेगा विशाल टुसू मेला
Ranchi Street Market : डोरंडा में बनाई जाएगी मॉडर्न रोडसाइड मार्केट स्ट्रीट
Filaria : शहर व चार प्रखंडों में 10 से 25 फरवरी तक चलेगा फाइलेरिया उन्मूलन अभियान, खिलाई जाएगी दवा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!