जमशेदपुर: साकची के रविंद्र भवन में शनिवार को जिला प्रशासन ने’ आया लोकतंत्र का त्योहार जमशेदपुर है तैयार’ का नारा देते हुए मतदाता जागरूकता अभियान शुरू किया. यहां सेल्फी प्वाइंट बनाया गया था, जो आकर्षण का केंद्र रहा। लोगों ने सेल्फी खींची। मोबाइल स्टीकर बांटे गए। रंगोली के जरिए मतदान के लिए लोगों को प्रेरित किया गया। हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया। इसमें जिले वासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
डीसी और डीडीसी ने रंगोली, सेल्फी और हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत करते हुए मतदाता जागरूकता का संदेश देने वाला गुब्बारा हवा में उड़ाया। रविंद्र भवन में कार्यशाला भी आयोजित की गई। इसमें वोटर अवेयरनेस फोरम गठित करने पर मंथन हुआ। डीसी ने बताया कि जमशेदपुर की आवासीय सोसायटी, गैर सरकारी कार्यालय के कर्मचारियों और विभिन्न संगठनों में काम करने वाले लोगों को मिलाकर वोटर अवेयरनेस फोरम बनाया जाएगा। इसके जरिए ऐसे लोग जिनके नाम मतदाता सूची में नहीं है। वह अपने नाम बीएलओ से मिलकर या वोटर हेल्पलाइन ऐप के जरिए अपने नाम मतदाता सूची में जुड़वाएं और 25 मई को सभी लोग बूथ पर जाकर मतदान करें।