न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो के दाईगुट्टू की रहने वाली महिला बसंती देवी को अपने बहू और छोटे बेटे से खतरा है। बसंती देवी दाई गुट्टू में कावेरी रोड पर शीतला मंदिर के सामने रहती हैं। बसंती देवी शुक्रवार को एसएसपी ऑफिस पहुंचीं और एसएसपी से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि उनका बड़ा बेटा जितेंद्र साव का निधन हो चुका है। जितेंद्र साव की पत्नी पिंकी देवी और बसंती का छोटा बेटा राजू कुमार साव उसे परेशान करते हैं। उसके साथ मारपीट करते हैं। खाना पीना नहीं देते। बसंती देवी का का कहना है कि वह अपने बहू और छोटे बेटे को जायदाद से बेदखल कर रही हैं।