बारीडीह की बजरंग चौक से 2 अप्रैल को अयोध्या धाम के लिए सिदगोड़ा के दो युवक साइकिल से रवाना होंगे। इन दोनों युवकों का नाम माही कुमार और यशमुखी है। माही कुमार और यशमुखी शनिवार को साकची स्थित जुबली पार्क गोलचक्कर पहुंचे और अपनी भावी यात्रा के बारे में पत्रकारों को जानकारी दी।
उन्होंने बताया की 2 अप्रैल को बारीडीह बजरंग चौक पर एक कार्यक्रम होगा। इसी कार्यक्रम के बाद वह अयोध्या धाम के लिए साइकिल से रवाना होंगे। उन्होंने बताया कि उनकी यह यात्रा 820 किलोमीटर की होगी। वह 10 दिन के अंदर यह यात्रा पूरी करेंगे. माही कुमार ने बताया कि युवाओं को नशा मुक्ति का संदेश देने के लिए वह साइकिल से यह यात्रा करेंगे.