जमशेदपुर : (Jamshedpur Traffic Checking) मानगो चौक पर स्कूटी सवार दो युवक बिना हेलमेट जा रहे थे। ट्रेफिक पुलिस के सिपाहियों ने रोका तो दोनों युवक पुलिस से उलझ गए। यही नहीं युवकों ने पुलिस कर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी। हाथापाई की घटना देखते ही ट्रैफिक पुलिस के अन्य सिपाही मौके पर पहुंचे और बीच बचाव कर मामला शांत कराया। (Jamshedpur Traffic Checking)
इसे भी पढ़ें – Double Murder In Jamshedpur : हत्या की दो घटनाओं से दहला जमशेदपुर
Jamshedpur Traffic Checking : वीडियो हो गया वायरल
घटना की सूचना पुलिस को दी गई। बताते हैं की मानगो थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को सामान्य बनाते हुए दोनों युवकों को थाने ले गई। बताते हैं कि दोनों युवक जब बिना हेलमेट जा रहे थे। ट्रैफिक सिपाही ने उनको रोका। एक ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने स्कूटी की चाबी निकाल ली। इसी पर युवक भड़क उठा और उसने ट्रैफिक सिपाही से हाथापाई शुरू कर दी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बना लिया और वीडियो वायरल कर दिया गया। पुलिस के आला अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लेते हुए दोनों युवकों के खिलाफ कार्रवाई करने का आदेश दिया है।