जमशेदपुर: जमशेदपुर के बाराद्वारी स्थित कोर्ट परिसर में एक ई कोर्ट बिल्डिंग बनाई जानी है. इसके लिए कोर्ट परिसर में जगह नहीं मिल रही है. तय किया गया कि बार बिल्डिंग के सामने स्थित पार्क में ही कोर्ट बना दिया जाए। बुधवार को कोर्ट में छुट्टी थी। तभी ई कोर्ट के निर्माण के लिए पार्क में तोड़फोड़ शुरू कर दी गई। लेकिन, गुरुवार को जब अधिवक्ता कोर्ट पहुंचे तो उन्होंने पार्क में तोड़फोड़ पर ऐतराज जताया और हंगामा खड़ा कर दिया। अधिवक्ताओं का कहना है कि 2 महीने पहले ही इस पार्क का उद्घाटन हुआ था। इस पार्क को तोड़ना जनता के पैसे की बर्बादी है। इसके बाद जमशेदपुर कोर्ट के प्रधान न्यायाधीश मौके पर पहुंचे। बाद में निर्णय हुआ है कि पार्क में जो तोड़फोड़ हुई है उसको ठीक कराया जाएगा। अधिवक्ताओं का कहना है कि पार्क जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय की विधायक निधि से बना है। अधिवक्ताओं का कहना है कि ई कोर्ट अन्यत्र कहीं बनाया जाए। वहीं, अधिवक्ताओं का कहना है कि अधिवक्ताओं के लिए बैठने की जगह नहीं है। बार बिल्डिंग के करीब आम के पेड़ के नीचे लगभग 40 अधिवक्ता बैठते हैं। इन अधिवक्ताओं को हटाने को कहा जा रहा है। अधिवक्ताओं ने प्रधान न्यायाधीश से प्रार्थना की है कि वह इन अधिवक्ताओं को वहां से न हटाए। एक वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल तिवारी ने बताया कि हर साल लगभग 60 अधिवक्ता जमशेदपुर जिला बार एसोसिएशन में रजिस्ट्रेशन कराते हैं। लेकिन, जिला बार एसोसिएशन इनको बैठने की जगह मुहैया नहीं करा पा रहा है।
advocates created ruckus when the park was disturbed, JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Space is not being found to build e-court in Jamshedpur court, Jamshedpur: जमशेदपुर की अदालत में ई कोर्ट बनाने के लिए नहीं मिल रही जगह, Jharkhand News, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, पार्क को छेड़ा तो अधिवक्ताओं ने किया हंगामा