जमशेदपुर: सिटी एसपी मुकेश लुणायत के नेतृत्व में घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापामारी की गई है। बताते हैं कि मंगलवार की देर रात यह छापामारी की गई। छापामारी देर रात तक जारी रही। सभी वार्ड की तलाशी ली जा रही है। यह देखा जा रहा है की जेल में कहीं मोबाइल फोन तो नहीं है। जिसका इस्तेमाल कर बदमाश बाहर अपने गुर्गों से बात कर रहे हैं। हालांकि अभी तक इस छापामारी से संबंधित कोई विवरण नहीं मिल पाया है। अभी कुछ नहीं पता चल पाया है कि छापामारी में जेल के अंदर क्या बरामदगी हुई है। बताते हैं कि प्रशासनिक अधिकारी समय-समय पर सेंट्रल जेल में छापामारी करते रहते हैं। ताकि वहां की व्यवस्था बरकरार रहे।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Raid in Ghaghidih Central Jail under the leadership of City SP Mukesh Lunayat, Jamshedpur: सिटी एसपी मुकेश लुणायत के नेतृत्व में घाघीडीह सेंट्रल जेल में छापा, Jharkhand News, Newsbee news, ongoing search of all wards., जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, सभी वार्ड की चल रही तलाशी