Jamshedpur: (Jamshedpur Politechnic Exam ) पॉलिटेक्निक प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा 2025 का आयोजन 18 मई रविवार को पूर्वी सिंहभूम जिले के 12 परीक्षा केन्द्रों पर किया जाएगा। इस परीक्षा में कुल 7507 परीक्षार्थी शामिल होंगे। परीक्षा सुबह 10:30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक सीसीटीवी की निगरानी में होगी। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण, कदाचारमुक्त और व्यवस्थित बनाने के लिए सभी तैयारी पूरी कर ली है। (Jamshedpur Politechnic Exam)
परीक्षा के दौरान सुरक्षा और अनुशासन को ध्यान में रखते हुए, जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, स्मार्ट वॉच, डिजिटल डायरी, पेजर, लॉग टेबल आदि के प्रयोग पर सख्त प्रतिबंध लगाया है। किसी भी परीक्षार्थी को इन उपकरणों को केंद्र में लाने की अनुमति नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें – Sidgora Chain Snatching : बेटे को क्रिकेट अकादमी से लेने जा रही महिला के गले से चेन छिनतई+VDO
Jamshedpur Politechnic Exam : सभी केन्द्रों पर होगी बायोमैट्रिक हाजिरी

Jamahedpur Politechnic Exam : तैयारी के लिए मीटिंग में प्रशासनिक अधिकारी
उपायुक्त और एसएसपी ने परीक्षा की निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए संयुक्त आदेश जारी किए हैं। इसके तहत हर परीक्षा केन्द्र पर बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज की जाएगी और परीक्षा गतिविधियों की निगरानी के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
Jamshedpur Politechnic Exam : प्रशासनिक बैठक में दिए गए निर्देश
परीक्षा को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए समाहरणालय सभागार में एक अहम बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता धालभूम की अनुमंडल अधिकारी शताब्दी मजूमदार ने की। बैठक में सभी केंद्राधीक्षक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट, उड़नदस्ता दंडाधिकारी, एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे परीक्षा के दौरान निष्पक्षता, अनुशासन और संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए एक स्टैटिक दंडाधिकारी और एक उड़नदस्ता-सह-गश्ती दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है।
जमशेदपुर के इन 12 केंद्रों पर होगी परीक्षा
1. एलबीएसएम कॉलेज
2. करीम सिटी कॉलेज
3. को-ऑपरेटिव कॉलेज
4. दयानंद पब्लिक स्कूल
5. ग्रेजुएट कॉलेज
6. जेकेएस इंटर कॉलेज ऑफ कॉमर्स
7. गुरूनानक हाई स्कूल
8. आरकेएम लेडी इंदिरा हाई स्कूल
9. एबीएम कॉलेज
10. आदिवासी प्लस टू हाई स्कूल
11. शारदामणी गर्ल्स हाई स्कूल
12. सिस्टर निवेदिता हाई स्कूल
सभी परीक्षा केंद्र जमशेदपुर शहरी क्षेत्र में स्थित हैं
परीक्षा केन्द्रों पर निषेधाज्ञा लागू
परीक्षा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम के आदेशानुसार परीक्षा केन्द्रों के 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई है। निषेधाज्ञा के अंतर्गत हथियार, भाला, छुरा, अग्नेयास्त्र आदि लेकर चलना पूरी तरह वर्जित है (बूढ़े और विकलांग व्यक्तियों को लाठी की अनुमति है)। साथ ही पांच या अधिक व्यक्तियों का समूह, किसी भी प्रकार का जुलूस (शादी, धार्मिक और अंतिम यात्रा को छोड़कर), और बिना अनुमति ध्वनि विस्तारक यंत्र (लाउडस्पीकर) का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। परीक्षा केंद्र के 100 मीटर के भीतर केवल ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारी, वीक्षक, परीक्षार्थी एवं सुरक्षा बल के जवानों को ही प्रवेश की अनुमति होगी।