न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर पुलिस चोरी हुए और खोए मोबाइल की तलाश में जुटी हुई है। लगातार ऐसे मोबाइल बरामद किए जा रहे हैं। अब तक 500 मोबाइल बरामद हो चुके हैं। इन मोबाइल को सोमवार को साकची थाना परिसर में कार्यक्रम आयोजित कर इनके असली मालिकों तक पहुंचाया जाएगा। मोबाइल वितरण के इस कार्यक्रम के लिए साकची थाना परिसर में स्थल चयन करने की कवायद शुरू है। एसएसपी प्रभात कुमार शनिवार को साकची थाना परिसर पहुंचे और वहां उन्होंने स्थल का निरीक्षण किया। जहां यह मोबाइल वितरण कार्यक्रम चलाना है।
एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि कुछ महीने पहले भी पुलिस ने चोरी गए और खोए सैकड़ों मोबाइल उनके असली मालिकों तक पहुंचाए थे। मोबाइल वितरण किया गया था। फिर सोमवार को यह मोबाइल वितरण किया जा रहा है। क्योंकि, इस बार 500 लोगों को मोबाइल बांटे जाएंगे। इसलिए, कार्यक्रम स्थल का चयन करने वह पहुंचे हैं।
यह भी पढें – जाकिर नगर रोड नंबर 7 में स्वीडन का झंडा जलाने और कुरान जलाए जाने के विरोध में जुलूस निकालने वालों पर प्राथमिकी दर्ज
Pingback : गोलमुरी यातायात पुलिस ने जेम्को चौक से मनीफीट और साउथ पार्क गेट तक अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाया अ
Pingback : CM हेमंत सोरेन के कार्यक्रम को लेकर निर्मल गेस्ट हाउस में कांग्रेस व झामुमो की बैठक, कांग्रेसियों