जमशेदपुर: पुलिस ने टेल्को और सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चोरी करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के सरगना सन्नी कालिंदी समेत 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है. सन्नी कालिंदी बागुनहातु रोड नंबर 4 का रहने वाला है. इसके अलावा, पुलिस ने इस गिरोह के बारीडीह के भूषण कॉलोनी जोन नंबर 8 के रहने वाले विश्वजीत गोराई उर्फ बाबू, बागुनहातु लेदा भट्ठा नदी किनारे रहने वाले आकाश दत्ता, बागुनहातू लेदा भट्ठा के ही रहने वाले सोनू सिंह सरदार उर्फ टेटो, बागुनहातु रोड नंबर 5 के रहने वाले टिंकू लाल साहू और टेल्को थाना क्षेत्र के जेम्को बस्ती के रहने वाले साहिल कालिंदी को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने चोरी का यह माल किया बरामद
पुलिस ने इनके पास से चोरी के 15 मोबाइल फोन, 10 पुड़िया ब्राउन शुगर, तीन बाइक् 10 हैलोजन लाइट, 38 हजार 800 रुपए नकद, 500 रुपए के तीन पुरानी करेंसी के नोट और रोल्ड गोल्ड के आभूषण बरामद किए हैं. रोल्ड गोल्ड के आभूषण में चूड़ी, कंगन, झुमका आदि हैं.
छापामारी टीम में यह रहे शामिल
एसएसपी ऑफिस में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिटी एसपी मुकेश कुमार लुणायत ने बताया कि क्षेत्र से लगातार चोरी की शिकायत आ रही थी. इस पर डीएसपी हेड क्वार्टर वन भोला प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक छापामारी टीम का गठन किया गया था. इस छापामारी टीम में सिदगोड़ा के थाना प्रभारी गुलाम रब्बानी के अलावा पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार, महेंद्र राय आदि मौजूद थे. सभी ने मिलकर इस गिरोह का पर्दाफाश किया है.