जमशेदपुर: साकची और बिष्टुपुर में यातायात सुगम बनाने की कवायद शुरू कर दी गई है। जिला प्रशासन ने इसके लिए बुधवार को पार्किंग समिति की मीटिंग की। इस मीटिंग में जेएनएसी के उपनगर आयुक्त और डीएसपी ट्रैफिक को निर्देश दिया कि वह संयुक्त रूप से साकची और बिष्टुपुर का जायजा लें और यह देखें कि कहां-कहां पार्किंग स्थल बनाए जा सकते हैं। पार्किंग स्थल के लिए जगह की खोज करें। यह पार्किंग स्थल सघन यातायात क्षेत्र में बनाए जाएंगे। गौरतलब है कि अभी साकची और बिष्टुपुर में जेएनएसी ने मुख्य सड़क पर ही पार्किंग का टेंडर कर दिया है। सारे वाहन सड़क पर ही खड़े होते हैं। इससे सड़क संकरी हो जाती है और आवागमन बाधित होता है। जाम लगता है। पार्किंग के अलावा यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क किनारे दुकान लगाने वाले फुटपाथ दुकानदारों को भी वेंडिंग जोन देना है। डीसी ने टाटा स्टील के अधिकारियों और टाटा स्टील के लैंड डिपार्मेंट के हेड को निर्देश दिया कि वह स्थल चयन कर फिलहाल अस्थाई वेंडिंग जोन बनाएं। जहां सड़क किनारे बैठ कर दुकान लगाने वालों को बैठाया जा सके। बाद में अस्थाई वेंडिंग जोन बनाने का भी निर्देश दिया गया है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Parking lots will be made in Sakchi and Bishtupur to ease traffic, Jamshedpur: यातायात सुगम बनाने के लिए साकची व बिष्टुपुर में बनाए जाएंगे पार्किंग स्थल, Jharkhand News, search for a place to make vending zone also., Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, वेंडिंग जोन बनाने के लिए भी स्थल की खोज