Home > Crime > Jamshedpur News : जमशेदपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित, बाउंड्री वॉल भी तोड़ी गई – इलाके में तनाव+ VDO

Jamshedpur News : जमशेदपुर में महात्मा गांधी की प्रतिमा खंडित, बाउंड्री वॉल भी तोड़ी गई – इलाके में तनाव+ VDO

Jamshedpur : (Jamshedpur News) जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र के सोपोडेरा गांधी मैदान में रविवार की रात अराजक तत्वों ने महात्मा गांधी की प्रतिमा को खंडित कर दिया। इसके साथ ही मैदान की बाउंड्री वॉल को भी नुकसान पहुंचाया गया है। इस घटना के बाद से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है और क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। (Jamshedpur News)

महात्मा गांधी मेमोरियल सोसाइटी के सदस्य बबलू करुवा ने घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि देर रात कुछ अज्ञात लोगों ने प्रतिमा को नुकसान पहुंचाया और बाउंड्री वॉल तोड़ दी। यह दूसरी बार है जब गांधी जी की प्रतिमा को निशाना बनाया गया है। इससे पहले भी प्रतिमा के साथ तोड़फोड़ की जा चुकी है।

Jamshedpur News : मामले में कार्रवाई की मांग

Jamshedpur News: प्रदर्शन करते लोग

Jamshedpur News: प्रदर्शन करते लोग

स्थानीय लोगों और सोसाइटी के सदस्यों का मानना है कि ऐसी घटनाएं समाज में नकारात्मक संदेश देती हैं और प्रशासन को इसे गंभीरता से लेना चाहिए। सोमवार को सोसाइटी की ओर से परसुडीह थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की गई है।

इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Bag Snatching : साकची में पुराना कोर्ट के पास महिला से छिनतई, बाइक सवार बदमाश ₹40000 नकद और सोने के टॉप्स से भरा बैग लेकर फरार +VDO

इसके साथ ही इलाके में स्ट्रीट लाइट लगाने की मांग भी की गई है ताकि रात के समय असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर रोक लगाई जा सके और इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

You may also like
Jamshedpur Mango Export : अमेरीका में बिकेगा पटमदा का आम, सैंपल के लिए गया कोलकाता 
Jamshedpur Politechnic Exam : जमशेदपुर में 18 मई को होगी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा, 12 केंद्रों पर 7507 अभ्यर्थी होंगे शामिल
Sonari Crime : बेटे की तरह जिसको पाला शादी के बाद वही कर रहा परेशान, सोनारी की महिला ने SSP से की शिकायत + VDO
Ranchi JSCA Election : एसके बेहरा ने रखा अपना विज़न, झारखंड क्रिकेट को गांव-गांव तक ले जाने का संकल्प+VDO

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!