Home > Jamshedpur > Jamshedpur : मानगो व मुसाबनी में बिना सरकारी अनुमति के लगा दिया गया टावर, कंपनी के प्रबंधक को शोकाज करने का डीसी का आदेश

Jamshedpur : मानगो व मुसाबनी में बिना सरकारी अनुमति के लगा दिया गया टावर, कंपनी के प्रबंधक को शोकाज करने का डीसी का आदेश

न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : मानगो और मुसाबनी में बिना सरकारी अनुमति लिए मोबाइल का टावर लगा दिया गया है। इसकी जानकारी होने पर डीसी विजया जाधव ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दोनों टावर के मोबाइल कंपनियों के प्रबंधक को शोकाज किया जाए और संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए जुर्माना वसूला जाए। डीसी विजया जाधव ने शुक्रवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस में एक बैठक की। इसमें मोबाइल टावर लगाने के प्रस्ताव पर चर्चा की गई। बैठक में अधिकारियों ने डीसी को बताया कि 20 मई तक मोबाइल टावर लगाने के कुल 180 आवेदन आए हैं। इनमें से 69 को डीटीसी द्वारा एनओसी दे दी गई है। 16 को डीम्ड अप्रूव्ड किया गया है। जबकि 87 आवेदन वापस कर दिए गए हैं। 8 आवेदनों पर शुक्रवार की बैठक में चर्चा हुई। इनमें से कई में भूमि के संबंध में आवश्यक कागजात नहीं होने नहीं थे। इस कारण प्रस्ताव वापस किया गया। अधिकारियों को आदेश दिया गया कि बिना एनओसी प्राप्त किए टावर लगाने की जानकारी मिलने पर सख्त कार्रवाई करें। बैठक में डीसी ने बताया कि मोबाइल टावर लगाने को प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, अग्निशमन विभाग, वन विभाग, भवन प्रमंडल, स्वास्थ्य विभाग के अलावा वरीय पुलिस अधीक्षक का एनओसी होना अनिवार्य है।

You may also like
Transporter Murder Case : मानगो में ट्रांसपोर्टर संतोष सिंह की गोली मारकर हत्या, कैसे हुई वारदात बता रहे प्रत्यदर्शी
मानगो के कालिका नगर स्थित एपीजे कलाम उच्च विद्यालय व इंटर महाविद्यालय में निकलेगी नशा मुक्ति जागरूकता रैली
Jamshedpur: मानगो के बागानशाही की कहकशा परवीन ने नीट 2024 में 100 प्रतिशत अंक लाकर भारत में नाम किया रोशन
Jamshedpur: ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा एमजीएम में बंटा गया भोजन

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!