न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जुगसलाई के विधायक मंगल कालिंदी बुधवार को साकची स्थित डीसी ऑफिस पहुंचे। उन्होंने डीसी विजया जाधव से मुलाकात की और उन्हें बताया कि गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड में 27 मई को मतदान होगा। इस लिए मतदान के दिन गोलमुरी सह जुगसलाई प्रखंड स्थित कंपनियों में छुट्टी करा दी जाए। ताकि मजदूर मतदान कर सकें। विधायक मंगल कालिंदी ने बताया कि टेल्को इलाके में टाटा मोटर्स, स्ट्रीट स्ट्रिप्स व्हील्स, टाटा ब्लूस्कोप, टिन प्लेट, टाटा स्टील आदि कंपनियों में ग्रामीण इलाके के हजारों मजदूर काम करते हैं। गौरतलब है कि सरकार का भी आदेश है मतदान के दिन कंपनियों में छुट्टी रहे। ताकि मतदाता बिना टेंशन के मतदान केंद्र पर जाकर वोटिंग कर सकें।