सफलता मेहनत और आत्मविश्वास से मिलती है : फादर प्रिंसिपल
Jamshedpur : लोयोला स्कूल, जमशेदपुर (Jamshedpur Loyola School) में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें आईसीएसई 2024-25 की परीक्षा में पूरे 100 प्रतिशत अंक लाकर देशभर में टॉप करने वाली छात्रा शाम्भवी जायसवाल को सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि न सिर्फ अद्वितीय है, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणास्रोत भी है। (Jamshedpur Loyola School)
Jamshedpur Loyola School : कंप्यूटर इंजीनियर बनना चाहती हैं शांभवी

Jamshedpur Loyola School: कार्यक्रम में बोलतीं शांभवी
कार्यक्रम की शुरुआत शाम्भवी और उनके माता-पिता—मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अभिषेक जायसवाल और टाटा मणिपाल अस्पताल में कार्यरत स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ओजस्वी शंकर—के भव्य स्वागत से हुई। शांभवी फिलहाल डीएवी स्कूल में विज्ञान विषय से अध्ययन कर रही हैं और भविष्य में कंप्यूटर साइंस इंजीनियर बनकर देश की सेवा करने का सपना देख रही हैं।
Jamshedpur Loyola School: फादर रेक्टर ने दिया प्रतीक चिन्ह
समारोह के दौरान अपने भावुक भाषण में शाम्भवी ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां, शिक्षकों और अपने आत्मविश्वास को दिया। स्कूल के फादर रेक्टर जोसफ ने उन्हें प्रतीक चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया, वहीं फादर प्रिंसिपल ने उन्हें स्मृति चिन्ह सौंपा। उनके माता-पिता को सम्मान स्वरूप पौधा भेंट किया गया।
हर लोयोलियन के लिए प्रेरणा स्रोत हैं शांभवी
फादर प्रिंसिपल ने इस अवसर पर कहा कि शाम्भवी ने न सिर्फ देश में पहला स्थान प्राप्त किया है, बल्कि शैक्षणिक उत्कृष्टता और विनम्रता का भी उदाहरण प्रस्तुत किया है। वह हर लोयोलियन के लिए प्रेरणा हैं। इस विशेष सभा में स्कूल के अन्य मेधावी छात्रों को भी सम्मानित किया गया। गणित और विज्ञान ओलंपियाड, इंट्रा स्कूल वाद-विवाद प्रतियोगिता, और अन्य सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक और प्रमाण पत्र दिए गए।
अकादमिक उत्कृष्टता का केंद्र है लोयोला
समारोह का समापन फादर प्रिंसिपल के प्रेरणादायक संदेश के साथ हुआ। उन्होंने छात्रों को समर्पण और निष्ठा से मेहनत करने की सलाह दी और कहा कि सफलता कोई मंजिल नहीं, बल्कि निरंतर प्रयासों से गढ़ी जाने वाली यात्रा है। शाम्भवी की ऐतिहासिक सफलता के साथ, लोयोला स्कूल ने फिर यह साबित किया है कि वह न केवल अकादमिक उत्कृष्टता का केंद्र है, बल्कि भविष्य के प्रेरणादायक नेताओं को गढ़ने का संकल्प भी रखता है।