न्यूज़ बी रिपोर्टर, जमशेदपुर : जमशेदपुर के जेआरडी स्पोर्ट्स कंप्लेक्स में इंडियन सुपर लीग के मैच में जमशेदपुर एफसी को फिर हार का सामना करना पड़ा है। अपने घरेलू मैदान में ही जमशेदपुर एफसी बेंगलुरु से 3-0 से हार गई। बेंगलुरू एफसी की टीम ने तीन गोल दागे। जवाब में जमशेदपुर एफसी एक भी गोल नहीं दाग सकी। बेंगलुरू एफसी की तरफ से खेल शुरू होते ही सातवें मिनट में आर कुमार ने गेंद को गोलपोस्ट के अंदर पहुंचा कर बेंगलुरु के खिलाड़ियों में खुशी की लहर दौड़ा दी थी। इसके बाद, 34 वें मिनट में आर कृष्णा ने एक और गोल दागा तो बेंगलुरु की टीम 2-0 से आगे हो गई। मैच के अंतिम क्षणों में 62 वें मिनट में एस नारायणन ने एक और गोल दागकर अपनी टीम को 3-0 से विजय दिलाई और जमशेदपुर एफसी को अपने घरेलू मैदान में ही करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद बेंगलुरु की टीम के 15 मैच में 19 पॉइंट हो गए हैं। जमशेदपुर की टीम 15 मैच खेलकर 9 पॉइंट पर ही अटकी हुई है। जमशेदपुर की टीम ने अब तक दो मैच ही जीते हैं। वह 10 मैच हारी है। तीन मैच ड्रा हुए हैं। अंकतालिका में मुंबई सिटी की टीम 36 अंक के साथ अभी भी टॉप पर बनी हुई है।
यह भी पढें – रांची के होटल चाणक्य बीएनआर में गुरुवार को बनेगी स्वर्णरेखा व खरकाई नदी को साफ सुथरा बनाने की रणनीति
In Jamshedpur Jharkhand, Indian super league, jamshedpur, Jamshedpur Football, Jamshedpur Jharkhand, Jamshedpur lost to FC Bengaluru 3-0 at their home ground in an Indian Super League match, JAMSHEDPUR news, Jamshesdpur News, News Bee news, इंडियन सुपर लीग के मैच में अपने घरेलू मैदान पर जमशेदपुर एफसी बेंगलुरु से 3-0 से हारी, जमशेदपुर न्यूज़