Jamshedpur : (Jamshedpur Land Dispute) मानगो के शंकोसाई रोड नंबर पांच में जेपी स्कूल के पास शनिवार को दो आदिवासी महिलाओं में जमीन विवाद के चलते जमकर हंगामा हुआ। इस बवाल की जानकारी मिलने पर बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप भी वहां पहुंच गए। हंगााम इस कदर बढ़ गया कि वहां पुलिस भी पहुंच गई। लोगों का आरोप है कि यह बवाल एक बिचौलिए ने कराया है। बाद में पुलिस ने तय किया कि अंचल कार्यालय से जमीन की मापी कराई जाएगी। यह देखा जाएगा कि वास्वत में जमीन किसकी है। इसके बाद समस्या का हल हो जाएगा। (Jamshedpur Land Dispute)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Crookes Arrested : उलीडीह में रंगदारी के लिए स्क्रैप कारोबारी पर फायरिंग करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार, भेजा जेल+ VDO
Jamshedpur Land Dispute : तीन एकड़ जमीन का है मामला
मानगो के शंकोसाई में रोड नंबर पांच में जेपी स्कूल के पास तीन एकड़ जमीन को लेकर यह विवाद है। इस विवाद में बाघरी सिंह सरदार और बिरसी गोराई आमने सामने हैं। जमीन पर दोनों महिलाएं अपना अपना दावा कर रही हैं। बाघरी सिंह सरदार का कहना है कि यह जमीन उनके दादा बंगाली सिंह सरदार की है। इस जमीन पर बाघरी सिंह 10 साल से काबिज हैं। वह यहां रहती हैं। बाघरी सिंह सरदार ने बताया कि एक बिचौलिया इस मामले को उलझा रहा है। वह इस जमीन को बेचवाना चाहता है। जबकि, बिरसी गोराई इस जमीन पर अपना दावा पेश कर रही है।
अंचल कार्यालय करेगा विवाद की जांच

Jamshedpur Land Dispute: मानगो में जमीन विवाद में भिड़े लोग
बिरसा सेना के केंद्रीय अध्यक्ष दिनकर कच्छप ने बताया कि इस जमीन पर दावा करने वाली दोनों महिलाएं आदिवासी हैं। बाघरी सरदार का इस जमीन को लेकर अनिल नामक व्यक्ति से केस चला था। डीसीएलआर कोर्ट ने बाघरी को इस पर कब्जा दिलाया था। दिनकर कच्छप ने बताया कि उनकी प्रशासनिक अधिकारियों से बात हुई है। इस जमीन की जांच कराई जाएगी। साथ ही अमीन से मापी भी कराई जाएगी। कितनी जमीन बाघरी की है और कितनी जमीन बिरसी की निकलती है। जांच के बाद दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर यह जमीन बाघरी की निकलती है तो वह उसका साथ देंगे। अगर जमीन बिरसी की निकलती है तो बिरसा सेना उसके साथ होगी। बिचौलियों को जमीन की इस लड़ाई में आग में घी नहीं डालने दिया जाएगा।