जमशेदपुर: सोशल मीडिया पर सांसद विद्युत वरण महतो के खिलाफ खबर चलने पर कुड़मी विकास समिति नाराज हो गई है। कुड़मी विकास समिति के लोगों ने शनिवार को साकची स्थित एसएसपी ऑफिस में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने के बाद एसएसपी किशोर कौशल को ज्ञापन सौंपा गया। इसमें मांग की गई है कि जिस सोशल मीडिया संस्थान ने यह खबर चलाई है। उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए। कुड़मी विकास समिति के पदाधिकारियों का आरोप है कि यह खबर निराधार है।
सांसद के खिलाफ अफवाह फैलाई जा रही है। गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक संस्थान ने खबर चलाई है कि ग्रामीण इलाकों में सांसद के खिलाफ बैनर लगाए गए हैं। इस बैनर में सांसद विद्युत वरण महतो के खिलाफ बातें लिखी हुई हैं महतो समाज की तरफ से लिखा गया है कि सांसद विद्युत वरण महतो से कुड़मी समाज नाराज है। बैनर के अनुसार हालांकि कुड़मी समाज भाजपा के साथ है। लेकिन वह वर्तमान सांसद से नाराज है। बैनर के अनुसार यह नाराजगी इसलिए है कि सांसद कथित तौर पर अपने कार्यकाल में ग्रामीण इलाकों में नहीं गए हैं.