Home > Crime > Jamshedpur: कोवाली पुलिस ने बालीडीपा स्थित एक होटल से बरामद किया एक किलो 64 ग्राम गांजा, होटल मालिक को भेजा जेल

Jamshedpur: कोवाली पुलिस ने बालीडीपा स्थित एक होटल से बरामद किया एक किलो 64 ग्राम गांजा, होटल मालिक को भेजा जेल

जमशेदपुर: कोवाली थाना पुलिस ने क्षेत्र के बालीडीपा हॉट टोला स्थित ओम प्रधान होटल से एक किलो 64 ग्राम गांजा बरामद किया है. गांजे का बाजार मूल्य ₹60 हजार के आसपास बताया जा रहा है. पुलिस ने अवैध गांजा बेचने के आरोप में होटल मालिक छोटा बागलता के रहने वाले सुकू महाकुड़ को गिरफ्तार किया. सुकू महाकुड़ से पूछताछ करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया है. एसएसपी ऑफिस में ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी की ओम प्रधान होटल में गांजा बेचा जाता है. इस पर पुलिस ने वहां छापामारी की. छापामारी में 1 किलो गांजा बरामद हुआ. पूछताछ में सुकू महाकुड़ में बताया है कि वह पुड़िया बनाकर गांजा बेचता था.
ओडिशा के गांजा तस्कर की तलाश
ओडिशा का रहने वाला एक गांजा तस्कर उसे नियमित रूप से गांजा सप्लाई करता था. ग्रामीण एसपी ने बताया कि अब पुलिस ओडीशा के गांजा तस्कर की तलाश में जुट गई है. उसके संदिग्ध ठिकाने पर छापामारी की गई है. ग्रामीण एसपी ने बताया कि सुकू महाकुड़ को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जाएगी और पता लगाया जाएगा कि इलाके में कौन-कौन लोग गांजा की तस्करी में लगे हुए हैं. उनका पूरा इतिहास खंगाला जाएगा और सभी तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा. पुलिस ने सुकू महाकुड़ के पास से एक मोबाइल भी बरामद किया है.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!