जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले के 72 परीक्षा केंद्रों पर रविवार यानी 17 मार्च को जेपीएससी की परीक्षा होगी। परीक्षा को नकल विहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए डीसी अनन्य मित्तल ने शनिवार को सिदगोड़ा टाउन हॉल में बैठक की। इस बैठक में प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। डीसी अनन्य मित्तल ने बताया कि इस परीक्षा में जिले में 32 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे। दो पालियों में यह परीक्षा होगी। पहली पाली सुबह 10:00 बजे से 12:00 बजे तक और दूसरी पाली में दोपहर बाद 2:00 से 4:00 तक परीक्षा होगी।
नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए सभी केंद्रों पर वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की गई है। सभी अधिकारियों से कहा गया है कि परीक्षार्थियों की तलाशी ली जाए। बिना तलाशी कोई भी परीक्षार्थी परीक्षा केंद्र में प्रवेश न करे। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। केंद्रों पर पर्याप्त रोशनी की भी व्यवस्था की गई है। परीक्षा संपन्न करने के लिए मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है। सिदगोड़ा टाउन हॉल में हुई बैठक में एसएसपी के अलावा डीडीसी मनीष कुमार, सिटी एसपी मुकेश लुणायत, एसडीओ धालभूम पारुल सिंह आदि मौजूद रहीं।