Home > Education > Jamshedpur Job News : एनटीटीएफ गोलमुरी के तीन छात्रों का एनएमट्रॉनिक्स में चयन, 4 लाख के पैकेज पर मिली जगह

Jamshedpur Job News : एनटीटीएफ गोलमुरी के तीन छात्रों का एनएमट्रॉनिक्स में चयन, 4 लाख के पैकेज पर मिली जगह

Jamshedpur : (Jamshedpur Job News) एनटीटीएफ आरडी टाटा टेक्निकल सेंटर गोलमुरी के लिए हाल ही में एक गौरवपूर्ण अवसर आया जब संस्थान के तीन छात्रों का चयन प्रतिष्ठित कंपनी एनएमट्रॉनिक्स में हुआ। कंपनी ने संस्थान में कैंपस सिलेक्शन प्रक्रिया के तहत छात्रों का मूल्यांकन किया और अंततः तीन छात्रों को 4.00 लाख रुपये के सालाना पैकेज पर नियुक्त किया। (Jamshedpur Job News)

एनएमट्रॉनिक्स द्वारा आयोजित इस प्लेसमेंट ड्राइव में पहले रिटन टेस्ट हुआ, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से दो और मेकाट्रॉनिक्स एवं स्मार्ट फैक्टरी डिपार्टमेंट से एक छात्र को शॉर्टलिस्ट किया गया। इसके बाद हुए इंटरव्यू राउंड में छात्रों की व्यक्तिगत क्षमता और तकनीकी जानकारी का आकलन किया गया। इस प्रक्रिया में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को कंपनी में चयनित किया गया।

इसे भी पढ़ें – Loksabha Speaker Jamshedpur Programme : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 25 मई को झारखंड दौरे पर, रांची व जमशेदपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल

Jamshedpur Job News : जमशेदपुर में ही मिली है नौकरी 

चयनित छात्रों में इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच से नोएडा के विमान सिंह और रश्मि प्रमाणिक तथा मेकाट्रॉनिक्स डिपार्टमेंट से परी देव शर्मा शामिल हैं। ये तीनों छात्र 2022-25 बैच के फाइनल ईयर में हैं और इन्हें जमशेदपुर स्थित एनएमट्रॉनिक्स कंपनी में नियुक्ति मिली है।

छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान की प्राचार्य प्रीता जॉन और उप-प्राचार्य रमेश राय ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही, प्रशिक्षकगण भी छात्रों की कड़ी मेहनत और सफलता से गर्वित महसूस कर रहे हैं। इस चयन प्रक्रिया में संस्थान की प्लेसमेंट पदाधिकारी नेहा सिंह और मिथिला महतो ने विशेष योगदान दिया।

छात्रों को बधाई देने वालों में अजीत कुमार, हरेश, वरुण कुमार, मनीष कुमार, पल्लवानी, शर्मिष्ठा और अन्य शिक्षकगण शामिल हैं। प्रशासनिक अधिकारी वरुण कुमार ने भी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।

You may also like
Jamshedpur Rally‌ : संविधान बचाओ रैली 25 मई को जमशेदपुर में, शामिल होंगे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता+ VDO
Loksabha Speaker Jamshedpur Programme : लोकसभा स्पीकर ओम बिरला 25 मई को झारखंड दौरे पर, रांची व जमशेदपुर में कई कार्यक्रमों में होंगे शामिल
Ranchi Zoo : रांची के बिरसा मुंडा जू में शेरनी ‘प्रियंका’ की मौत, बच्चेदानी में संक्रमण की वजह से गई जान – LIONESS PRIYANKA DEATH
Jamshedpur Dimna Dam Drowning: डिमना लेक में नहाने उतरे दो छात्र लापता, तेज हवा और अंधेरे ने बचाव में डाला रोड़ा

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!