जमशेदपुर: शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अंडर- 12 क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में आज जेसीए येलो ने लियो क्रिकेट अकादमी को एक विकेट से हराकर अंडर- 12 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024 का ट्राफी अपने नाम किया। कदमा के निर्मल महतो स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में लियो क्रिकेट अकादमी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 112 रन ही बना सकी। हरी ने 22, विराट सिंह 19 रन बनाये, रौनक़ कुमार ने 4 विकेट झटके। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेसीए येलो ने 19.3 ओवर में 113/ 9 रन बना कर मैच 1 विकट से जीतकर ट्रॉफी अपने नाम किया। अभिनव झा 41 ने और रौनक़ कुमार 18 रन बनाये। हरी और आयुष ने 2-2 विकेट लिए। रौनक़ 4 विकेट 18 रन को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। मौक़े पर जेएससीए स्कूल और क्लब इंट्युशन रिप्रजेंटेटिव डी उमा राव, पूर्व रणजी खिलाड़ी भास्कर रॉय, जेसीए के एडमिनिस्ट्रेटर डी मुखर्जी (नाथु सर), जेएससीए के फ़िटनेस ट्रेनर सुरेंद्र शर्मा, पूर्व रणजी खिलाड़ी मधुसूदन तंतुबाई मौजूद थे। ऐडमिनिस्ट्रेटर नाथु सर ने बताया कि पुरस्कार वितरण समारोह 25 जून सुधीर महतो के जन्मदिन के मौके पर किया जाएगा। उक्त अवसर पर ईचागढ़ विधायक सविता महतो, पूर्व जेएससीए सेक्रेटरी डॉ दिनेश उपाध्याय, राजीव महतो (काबलू) आमंत्रित है।
JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: JCA became champion by defeating Yellow Leo Academy, Jamshedpur: जेसीए येलो लियो अकादमी को हराकर बना चैंपियन, Jharkhand News, Shaheed Nirmal Mahato Memorial Under-12 Cricket Tournament 2024, Tatanagar News, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, टाटानगर समाचार, शहीद निर्मल महतो मेमोरियल अंडर- 12 क्रिकेट टूर्नामेंट 2024