जमशेदपुर : अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट से सदस्यों ने एमजीएम अस्पताल में कार्य कर रहे मजदूरों के साथ खुशियां बांटी। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर समाज सेवी जमील अख्तर उपस्थित थे और उन्होंने एमजीएम अस्पताल में कार्य कर रहे सभी महिला पुरुष कर्मचारी को दोपहर के भोजन में फल, ब्रेड, केला, फ्रूट केक आदि का वितरण किया। साथ ही भीषण गर्मी से बचाव के लिए ठंडा रसना शरबत अपने हाथों से पिलाया। इस कार्यक्रम में ह्यूमन वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष मतीनुल हक अंसारी, सचिव मुख्तार आलम खान, मोहम्मद मोइनुद्दीन अंसारी, रिजवानुल जमा, मोहम्मद शेरू और मोहम्मद नूर ने मौजूद होकर कार्यक्रम को कामयाब बनाया।