Home > Crime > Jamshedpur: गोलमुरी के व्यक्ति ने साकची के डीसी ऑफिस में शुक्रवार को आत्मदाह का किया ऐलान, मचा हड़कंप

Jamshedpur: गोलमुरी के व्यक्ति ने साकची के डीसी ऑफिस में शुक्रवार को आत्मदाह का किया ऐलान, मचा हड़कंप

गोलमुरी के गाढाबासा के रहने वाले मनोज कुमार अग्रवाल ने साकची स्थित डीसी ऑफिस में आत्मदाह करने का ऐलान किया है। मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि वह जिस बिल्डिंग में वह रहते हैं वहां कुछ लोगों ने अतिक्रमण किया है। साथ ही नक्शा विचलन भी कर रहे हैं। इसकी शिकायत वह कई महीने से कर रहे थे। लेकिन ना तो एसडीओ और ना ही जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति ने कोई कार्रवाई की। मनोज कुमार अग्रवाल ने बताया कि आरोपी भोलाराम और उनके बेटों उमाकांत जयसवाल और हुकुमचंद ने मनोज कुमार अग्रवाल को फ्लैट से खींचकर सड़क पर पीटा और उनकी पत्नी बचाने आई तो उनका कपड़ा तक फाड़ दिया।

इस मामले में गोलमुरी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। वह डेढ़ साल से इंसाफ के लिए दौड़ रहे हैं। अब उन्होंने आत्मदाह करने का फैसला लिया है। उनका कहना है कि आरोपी उनकी जमीन पर दीवार भी उठा रहे हैं। इसकी शिकायत करने पर भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। बल्कि प्रशासनिक अधिकारी समझौते का दबाव डाल रहे हैं।

मलिक ने पार्किंग में बना लिया है फ्लैट व दुकान
अपार्टमेंट के मालिक ने पार्किंग में फ्लैट व दुकान बना ली है पार्किंग में 2BHK फ्लैट बनाया गया है। मनोज कुमार अग्रवाल का कहना है कि 1250 वर्ग फीट की पार्किंग है। इसमें से 900 वर्ग फीट पर फ्लैट व दुकान बना लिया गया है। अब बाकी बची 350 वर्ग फीट की पार्किंग में दो कार और 5 बाइक रखने की जगह नहीं है। इसी को लेकर झगड़ा है। लेकिन पता नहीं क्यों जिला प्रशासन और जेएनएसी इस मामले को हल नहीं कर रहा है। नक्शा विचलन होने के बावजूद अधिकारी मनोज कुमार अग्रवाल पर ही समझौते का दबाव बना रहे हैं। अपार्टमेंट के मालिक पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। नियमानुसार फ्लैट और दुकान को सील किया जाना चाहिए।

You may also like
पोटका प्रखंड के हल्दी पोखर में झामुमो ने की बैठक, तैयार हुई विधानसभा चुनाव की रणनीति
डीसी अनन्य मित्तल पहुंचे बिस्टुपुर, लोयोला कॉलेज बूथ का किया निरीक्षण
झारखंड अनुसचिवीय कर्मचारी संघ ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, साकची में डीसी ऑफिस पर किया प्रदर्शन
सिदगोड़ा में अपनी रैयती जमीन पर मकान बना रही थी महिला, पुलिस पर निर्माण कार्य रोकने का आरोप

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

error: Content is protected !!