जमशेदपुर: करनडीह में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के स्टोर में बुधवार की सुबह आग लगने से दर्जनों ट्रांसफार्मर जल गए है। बिजली विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी कि आखिर यह आग कैसे लगी। बताते हैं कि बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते यह आग लगी है। इस मामले की जांच कराई जाएगी। बताते हैं कि जैसे ही आग लगने की सूचना मिली आसपास के लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग बढ़ती जा रही थी। इलाके के लोगों का कहना है कि बिजली विभाग के कर्मचारी भी वहां थे। उन्होंने अग्निशमन विभाग को फौरन सूचना नहीं दी। बोले पहले हम ही लोग आग बुझा लेते हैं। लेकिन जब देखा कि आग बढ़ती जा रही है। अग्निशमन विभाग की दमकल नहीं आई तो आग बढेगी। तब उन्होंने अपने आला अधिकारियों को फोन पर इसके बारे में बताया। इसके बाद परसुडीह थाना पुलिस और अग्निशमन विभाग को आग लगने की जानकारी दी गई। तब दमकल की गाड़ी पहुंची और लगभग 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। अग्निशमन विभाग के एक कर्मचारी ने बताया कि ट्रांसफार्मर में लगी आग से विस्फोट हो सकता है। इसे जान माल का भी नुकसान हो सकता है। इसीलिए सावधानी पूर्वक आग बुझाई गई है। इसी के चलते आग बुझाने में देर लगी। बताते हैं कि आग लगने की इस घटना में बिजली विभाग का काफी नुकसान हुआ है। आग की लपटें काफी तेज थीं। अगर ट्रांसफार्मर में विस्फोट शुरू होता तो भारी तबाही मच सकती थी।
dozens of transformers burnt, investigation will be done to find out the cause., JAMSHEDPUR news, Jamshedpur: Fire broke out in the store of Jharkhand Electricity Distribution Corporation Limited in Karandih, Jamshedpur: करनडीह में झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के स्टोर में लगी आग, Jharkhand News, Newsbee news, कारण का पता लगाने को होगी जांच, जमशेदपुर समाचार, झारखंड समाचार, दर्जनों ट्रांसफार्मर जले