Jamshedpur : (Jamshedpur Theft ) परसुडीह थाना क्षेत्र के गदड़ा स्थित ड्राइवर कॉलोनी में एक बंद घर में हुई बड़ी चोरी का मामला करीब डेढ़ महीने बाद सामने आया है। चोरों ने राम किशुन प्रसाद के घर को निशाना बनाते हुए करीब 15 लाख रुपये के सोने-चांदी के गहने और 1.90 लाख रुपये नकद पर हाथ साफ कर दिया। (Jamshedpur Theft)
इसे भी पढ़ें – Jamshedpur Land Dispute : मानगो में दो महिलाओं के बीच जमीन विवाद को लेकर हंगामा, थाने पहुंचा मामला+ VDO
Jamshedpur Theft: गया में था परिवार
राम किशुन प्रसाद का परिवार पिछले डेढ़ महीने से अपने पैतृक गांव गया (बिहार) गया हुआ था। जब वे हाल ही में वापस लौटे, तो देखा कि घर का मुख्य ताला टूटा हुआ था और अलमारी पूरी तरह से खाली थी। पीड़ित ने कुछ संदिग्धों के नाम भी पुलिस को बताए हैं। चोरी की लिखित शिकायत परसुडीह थाना में दी गई है, लेकिन अब तक न तो कोई गिरफ्तारी हुई है और न ही कोई ठोस जांच शुरू हुई है। राम किशुन प्रसाद का कहना है कि पुलिस की टाइगर मोबाइल टीम केवल मौके पर पहुंची, फोटो खींचे और फिर उन्हें घर बंद करके वापस लौट जाने की सलाह देकर चली गई।
Jamshedpur Theft : पुलिस पर लापरवाही का आरोप

Jamshedpur Theft: फर्श पर बिखरा सामान
पीड़ित परिवार ने पुलिस प्रशासन पर निष्क्रियता और गंभीरता की कमी का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि जब शिकायत के साथ संदिग्धों के नाम और संभावित सुराग दिए गए थे, तो पुलिस को तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई करनी चाहिए थी। ड्राइवर कॉलोनी जैसे भीड़-भाड़ वाले इलाके में इतने बड़े पैमाने पर हुई चोरी और पुलिस की सुस्त कार्यशैली ने आम लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। अब देखना है कि पुलिस इस मामले में क्या करती है। घटना का खुलासा हो पाता है या नहीं। लोगों की निगाह पुलिस की कार्रवाई पर है।